नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त नियम बनाने के बावजूद स्कूल प्रशासन की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्राइवेट स्कूल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली में एक बार फिर अभिभावकों ने एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ताजा मामला दिल्ली के बुध विहार फेज 1 स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल से सामने आया है.
सोमवार को दिल्ली के बुध विहार स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल परिसर में हंगामा कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाए कि बच्चों को किताबें और यूनिफॉर्म पूरी नहीं दी जाती हैं. साथ ही अभिभावकों ने स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रश्मि शर्मा पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया. अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को अक्सर कहा जाता है कि उनका एडमिशन ईडब्ल्यूएस कैटगरी में हुआ है जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा दी गई पर्ची में पूरा बुक सेट दर्ज है जबकि बच्चों को चार किताबें देकर भेज दिया जाता है.