नई दिल्ली:आदर्श नगर इलाके में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी काफी बड़ी संख्या में रहते हैं और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसी कई हिंदू शरणार्थी बस्तियां हैं. पाकिस्तान से आए सभी लोग केंद्र सरकार से नागरिकता देने की मांग कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि इन्हें दिल्ली में रहते हुए सात साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लोगों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है, जिसकी मांग यह सभी लंबे समय से कर रहे हैं.
पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बस्ती के लोगों की ये है मांग सरकार से नागरिकता देने की मांग
आदर्श नगर स्थित पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बस्ती के प्रधान सोना दास का कहना है कि इस बस्ती में डेढ़ सौ परिवार और करीब 700 लोग रहते हैं. दिल्ली में रहने वाले सभी लोग सरकार से लगातार नागरिकता देने की मांग कर रहे हैं, कई बार पत्र व्यवहार भी किया जा चुका है. साथ ही दिल्ली सरकार से मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी पत्राचार किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है. लोगों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पाई हैं.
नहीं मिल रही बिजली-पानी जैसी सुविधाएं
इस पर सोना दास ने बताया कि भारत की नागरिकता नहीं मिलने की वजह से इन लोगों के सामने कई परेशानियां हैं. जिसके चलते यह लोग दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और इन लोगों के बच्चों के दाखिले भी स्कूलों में नहीं हो पा रहे हैं. एक साल पहले सरकार ने लोगों से नागरिकता देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक नागरिकता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:-IGI स्टेडियम के पास झाड़ियों में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं
पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के लिए ये चुनौती
अब गर्मियां भी शुरू हो गई हैं और गर्मियों में बिजली व पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है. सरकार से मांग है कि बिजली और पानी की सुविधा भी लोगों को दी जाए, जिससे इन लोगों का गुजारा ठीक-ठाक से हो सके. कई बार दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार के बड़े नेता भी इन लोगों के मुद्दे को उठाने के लिए आए और सभी ने आश्वासन भी दिया, लेकिन उसके बाद भी इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार कब इन लोगों की मांग पर ध्यान देती है और कब तक इन लोगों को भारत की नागरिकता मिलती है. ये मांग पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के लिए चुनौती बनी हुई है.