दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, दिल्ली सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दिल्ली के किराड़ी इलाके में लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं. लोग यहां लगातार हादसे का शिकार होते जा रहे हैं. प्रशासन ने बीते कई दिन पहले इस खाली प्लॉट पर भरे पानी के समाधान को लेकर चर्चा की थी, लेकिन अब तक हल नहीं निकला है. वहीं, अब ग्रामीणों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Jan 25, 2023, 5:42 PM IST

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

नई दिल्ली:बुधवार को दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश दिखाया. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. किराड़ी के बृज विहार में जलभराव के कारण एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. खाली पड़े प्लॉटों में 10 से 12 फुट पानी भरा हुआ है. इसमें पहले भी 3 से 4 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.

दरअसल, मंगलवार रात को बृज विहार में खाली प्लॉट में भरे पानी में 27 साल के युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बुधवार को इलाके में जमकर बवाल और प्रदर्शन किया. लोगों ने हंगामा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद आज तक प्रशासन ने किसी भी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है. लोगों का कहना है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की तो स्थानीय लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे और धरना देंगे.

ये भी पढ़े:BBC Documentary Controversy: जेएनयू में 2 घंटे तक छात्र को बनाया गया बंधक, जानिए छात्र संघों ने क्या कहा

गौरतलब है कि किराड़ी के बृज विहार में युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई. आसपास के लोगों ने युवक को काफी बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन पानी में डूबे हुए युवक को बचा नहीं सके. खाली पड़े प्लॉटों में भरे हुए पानी में डूबने से हुई मौत की खबर मीडिया ने कई बार प्रमुखता से दिखाया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले हुए हादसों के बाद अगर उन प्लांटों पर कारवाई हो चुकी होती तो शायद कई जिंदगियां बचाई जा सकती थी. हर बार मौत के बाद प्रशासन जागती है और कुछ दिन तक सुर्खियों में रहती है फिर उसका फाइल बंद हो जाती है. अब देखना होगा इस मौत के बाद क्या दिल्ली पुलिस और यहां के जनप्रतिनिधि, विभाग में बैठे अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़े:किराड़ी में लगातार हो रही मौतों पर कब लगेगी लगाम, फिर गई एक युवक की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details