नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में बीती रात आउटर रिंग रोड पर बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ (Delhi Police Encounter) हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है और उसे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस की इनामी बदमाश से मुढभेड़ पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
बदमाश का नाम अमन पिल्लै बताया जा रहा है, जो कि मंगोलपुरी थाना इलाके का ही घोषित अपराधी (BC) है. इस पर दर्जन भर से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी जेल से पैरोल जम्प कर फिलहाल फरार चल रहा था. इसके अलावा हत्या के प्रयास मामले में वांटेड था, जिसकी मंगोलपुरी थाना पुलिस समेत दिल्ली पुलिस की तमात टीमें तलाश कर रही थीं. आखिरकार बुधवार को आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
एनकांउटर के बाद मुआयना करते अधिकारी इलाके में वर्चस्व कायम करना चाहता था बदमाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये इलाके में अपना वर्चस्व कायम कर लोगों से पैसा वसूली करना चाहता था. इसके लिए वो कई लोगों से रंगदारी भी मांगा करता था और नहीं देने पर लोगों पर जानलेवा हमला भी करता था.