नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ मनाई गई. अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत प्रोत कई प्रस्तुतियां देखने को मिली. साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाले विभूतियों को भी सम्मानित किया गया.
दिल्ली के रोहिणी 11 में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किया गया. इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव और सचिव रंजीत सिंह मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित रहे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रतिष्ठित लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम के सहभागी बने. कार्यक्रम में सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत प्रोत कई प्रस्तुतियां भी पेश की गई, जिसने सभागार में बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसकी गूंज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.