नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है (Rajpark police arrested a liquor smuggler). पकड़े गए आरोपी के कब्जे से हरियाणा में बेची जाने वाली 80 क्वार्टर बरामद किये गये. आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है.
बाहरी जिला में डीसीपी द्वारा ऑपेरशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है (Operation Clean Sweep in Delhi). जिसके तहत राज पार्क थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान कॉन्स्टेबल जब सुल्तानपुरी के शनि बाजार रोड सरकारी स्कूल के सामने पहुंचे तब उन्होंने देखा की एक अनजान व्यक्ति घूम रहा है. उसके पास सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला है. और वह बीट स्टाफ को देखकर मौके से भागने लगा.