दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजय विहार थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को किया गिरफ्तार - विजय विहार थाना पुलिस

रोहिणी जिला के विजय विहार थाना पुलिस की क्रैक टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

विजय विहार
विजय विहार

By

Published : Dec 16, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विजय विहार थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई मामलों को भी सुलझाने का भी दावा किया है.

दिल्ली में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के मकसद से दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दिल्ली को अपराधमुक्त किया जा सके. इसी कड़ी में रोहिणी जिला के विजय विहार थाना पुलिस की क्रैक टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

दरअसल रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के अनुसार, विजय विहार थाने की क्रैक टीम ने रोहिणी सेक्टर 4 स्थित एमसीडी कॉलोनी से इस शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी विनीत के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

बहरहाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद करीब चार मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details