नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विजय विहार थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई मामलों को भी सुलझाने का भी दावा किया है.
दिल्ली में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के मकसद से दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दिल्ली को अपराधमुक्त किया जा सके. इसी कड़ी में रोहिणी जिला के विजय विहार थाना पुलिस की क्रैक टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.