नई दिल्ली: राजधानी की कानून व्यवस्था संभाल रही दिल्ली पुलिस (delhi police) लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी कर, कामयाबी हासिल कर रही है. इसी फेहरिस्त में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना (mangolpuri police station) पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार (SNACHER ARRESTED) किया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को 29 मई को मंगोलपुरी में झपटमारी की पीसीआर कॉल मिली थी. पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया था कि वो घर से बाहर ही निकली थी कि अचानक एक शख्स गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया. बुजुर्ग महिला के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए तत्काल प्रभाव से मंगोलपुरी थाने के एसएचओ मुकेश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल नवीन और महिला कांस्टेबल नीरज की एक टीम को गठित किया गया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे हुए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई. टीम में शामिल महिला कांस्टेबल नीरज को एक जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी मंगोलपुरी का रहने वाला है और इलाके में ही छिपा हुआ है.