नई दिल्लीःकिराड़ी विधानसभा में आए दिन चोरियां हो रही हैं और पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है. पहले सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, लेकिन अब हर क्षेत्र में सीसीटीवी भी लग गया है. उसके बाद भी चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला बी ब्लॉक रमेश नगर इलाके का है, जहां चोरों ने 25 हजार रुपये नगद और जेवर लेकर फरार हो गए.
किराड़ी विधानसभा में हुई एक और चोरी, पुलिस के हाथ अब भी खाली - पूनम
किराड़ी विधानसभा में आए आए दिन हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. मंगलवार शाम को रमेश नगर बी ब्लॉक में एक घर से चोरों ने 25 हजार रुपये नगद और जेवर उड़ा लिए. वहीं प्रेम नगर थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पीड़ित पूनम ने बताया कि मैं अपने भाई को राखी बांधने गई थी. शाम को जब वापस आई और दरवाजा खोला तो देखा, सारे कागज इधर-उधर बिखरे थे. चोर 25 हजार रुपये नगदी और और सामान लेकर फरार हो चुके थे. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पड़ोस में भी चोरी हुई थी, अगर मुझे पता होता तो घर छोड़ कर कभी नहीं जाती. उन्होंने बताया कि करीब ढाई लाख की चोरी हो गई.
वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने नहीं आ पाया है. पड़ोसियों ने कहा कि उनके पास सीसीटीवी का पासवर्ड नहीं है. पीड़ित पूनम ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज करा दी. वहीं प्रेम नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूनम को भरोसा दिया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.