नई दिल्ली:किराड़ी के इंदर एनक्लेव में एक परिवार पिछले एक साल से बिना बिजली कनेक्शन के अंधेरे में रहने को मजबूर है. टाटा पावर कनेक्शन नहीं दे रहा है. इस परिवार ने चार बार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया लेकिन टाटा पावर की ओर से बार-बार कैंसिल कर दिया जाता है. आज ये परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है. इस परिवार में दो छोटे बच्चे भी है, जो एक साल से अंधेरे में पढ़ाई कर रहे हैं और इनका होमवर्क भी पूरा नहीं हो पता.
'अंधेरे में नहीं कर पाते होमवर्क'
छठवीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा आशुतोष ठाकुर ने कहा कि एक साल से मैं अंधेरे में पढ़ रहा हूं. मेरे पिताजी 1 साल में बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए कई बार टाटा पावर के चक्कर लगा चुके हैं, पर अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ. अंधेरे के कारण मेरे स्कूल का होमवर्क भी नहीं हो पाता. मन में डर लगा रहता है कि कहीं फेल ना हो जाऊं. 5वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र आदित्य ठाकुर ने बताया कि एक साल से पापा टाटा पावर के चक्कर काट रहे हैं. लाइट लगवाने के लिए पर अभी तक लाइट नहीं लगी. घर में अंधेरा होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पाता दिन में भी अंधेरा रहता है. पड़ोस के घर में फोन को चार्ज करता हूं, फिर ऑनलाइन क्लास लेता हूं. एक साल हो चुका है अंधेरे में रहते हुए.