नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स टीम अलर्ट है. इसी कड़ी में दिल्ली के आउटर जिला की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम भी पूरे डिस्ट्रिक में नशे के इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए आये दिन, इस गंदे धंधे में लिप्त आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाती नजर आ रही है.
नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने 5 किलो गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार मिली थी गुप्त सूचना
बता दें कि शनिवार को भी आउटर जिला की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मुंडका इलाके में एक ड्रग डीलर आने वाला है. जिसके बाद आउटर जिला ऑपरेशन के ACP के आदेश के बाद इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में SI सुरेंद्र, ASI सेशन छिल्लर, बलजीत, धर्मवीर, और कांस्टेबल संजीव जाखड़, अनिल आदि की टीम गठित की गई. जिसके बाद मुंडका औधोगिक क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाकर 50 फूटा रोड बक्कर वाला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी का नाम सूरज है जो कि बक्करवाला स्थित DDA फ्लैट में रहता है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 5 किलो फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है. इससे पहले भी आउटर जिले की ही नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने इसे जनवरी में सुल्तानपुरी इलाके से लगभग 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन मार्च में ये जमानत पर जेल से बाहर आ गया था और एक बार फिर से अब ये दोबारा से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने इसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इसके नेटवर्क का पता लगने के लिए इससे पूछताछ की जा रही है.