दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला - स्कूटी पार्क करने को लेकर विवाद

दिल्ली के तिमारपुर में फुटपाथ किनारे स्कूटी पार्क करने को लेकर विवाद हो गया. दोनों लोग तिमारपुर इलके की पत्राचार बस्ती के रहने वाले हैं. बस्ती में ही रहने वाला सत्यप्रकाश अपनी गली के पास स्कूटी पार्क कर रहा था, तभी फुटपाथ पर अवैध रूप से मीट की दुकान चलाने वाले आरोपी फरीद ने उसे मना किया. सत्यप्रकाश ने उसकी बात नहीं मानी तो फरीद ने सत्यप्रकाश पर मीट काटने वाले चापड़ से जोरदार हमला कर दिया.

बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला
बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

By

Published : Apr 10, 2023, 5:35 PM IST

बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में बीती रात सड़क किनारे स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फुटपाथ पर मीट की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग आरोपी फरीद (70) ने स्कूटी सवार पर सत्यप्रकाश पर मीट काटने वाले चापड़ से हमला कर दिया. घायल के सिर और चेहरे पर चोट आई है. घटना की सूचना तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस टीम मौके पर देरी से पहुंची, तब तक परिजन खुद घायल को ई-रिक्शा में अस्पताल ले गए, जबकि घटनास्थल से तिमारपुर थाने की दूरी महज 300 मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस हथियार बरामद नहीं कर सकी है.

इलाके के लोगों का कहना है कि फरीद स्थानीय पुलिस और निगम प्रशासन के साथ मिलीभगत से फुटपाथ पर अवैध मीट की दुकान लगती है, जो पूरी तरह है अवैध है. पुलिस और निगम का उसे सहयोग है. इस कारण इलाके में उसकी दबंगई है. इसी का फायदा उठाकर वह लोगों के साथ झगड़ा करता है. फिलहाल घायल की हालत अभी भी गंभीर है, लेकिन परिवार का आरोप है कि आरोपी को पुलिस ने भले गिरफ्तार कर लिया है, फिर भी उन्हें सही न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:Saurabh Bhardwaj targated LG: उपराज्यापल पर सौरभ भारद्वाज का तंज, बोले- हमारे काम का क्रेडिट ले लीजिए

आरोपी की गिरफ्तारी के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक उस हत्यार को बरामद नहीं कर सकी है, जिससे उसने युवक पर हमला किया है. परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है और इस घटना के बाद इलाके के लोगो मे आरोपी के खिलाफ डर भी बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें:Delhi: प्रेम नगर में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, परिजनों ने दहेज का मामला बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details