अंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन किया नई दिल्ली:लगातार सुर्खियों में रहने वाला दिल्ली का सरकारी अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार सुर्खियों में दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल है. दरअसल अंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ प्रदर्शन पर उतर गए हैं. (protest of nursing staff of Ambedkar Hospital) नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ ने अंबेडकर अस्पताल के बाहर गेट पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में 15 जनवरी से नर्सिंग स्टाफ का नया कांट्रैक्ट आने वाला है. ऐसे में उनके रोजगार पर इसका काफी असर पड़ने वाला है. इनका कहना है कि नए कॉन्ट्रैक्ट में इनकी बहाली के बदले इनसे बड़ी सुविधा शुल्क लिया जा रहा है. प्रदर्शनकारी नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि उनसे नौकरी के बदले पैसे की मांग की जा रही है. पैसे ना देने की एवज में उन्हें नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है.
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि नए कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में 80 प्रतिशत पुराने कर्मचारी और 20 प्रतिशत नये कर्मचारी को रखने का प्रावधान है, लेकिन यहां पर सभी नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों से मोटे तौर पर सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. इस कारण कर्मचारियों के सामने अब नौकरी बचाना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि इस बाबत उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया है, बावजूद इसके उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है.
ये भी पढ़ें:30 जनवरी को हो सकता है दिल्ली मेयर का चुनाव, कमिश्नर ने दिल्ली सरकार को भेजी फाइल
फिल्हाल नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि अगर उन्हें नौकरी से निकाला जाता है तो उनके सामने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रोजगार की बड़ी चुनौती सामने आ जाएगी. ऐसे में इन तमाम कर्मचारियों ने गुहार लगाई है कि सरकार इनकी इस समस्या पर अपना ध्यान आकर्षित करे और इन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए.
ये भी पढ़ें:LG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय