दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल की नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ की सांकेतिक हड़ताल - मांगों को लेकर नर्सेज ने सांकेतिक हड़ताल किया

राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने सांकेतिक हड़ताल की. प्रदर्शनकारियों ने स्वाथ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया.

संजय गांधी अस्पताल के नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किया सांकेतिक हड़ताल
संजय गांधी अस्पताल के नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किया सांकेतिक हड़ताल

By

Published : Nov 2, 2022, 4:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के अस्पतालों में काम करने वाले नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. (Nurses of Sanjay Gandhi Hospital did strike) नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सख्त चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह हड़ताल आग भी बढ़ सकती है .

दरअसल, दिल्ली नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बड़ी संख्या में नर्स ने प्रदर्शन किया. अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के हल्ला बोला. प्रदर्शनकारी नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सांकेतिक हड़ताल की.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बीते 18 अक्टूबर को दिल्ली सचिवालय पर धरने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग, नर्सेज की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के इसी लापरवाह रवैए से परेशान होकर ये सांकेतिक हड़ताल की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन दिनों की ये सांकेतिक हड़ताल 3 और 4 नवंबर को भी जारी रहेगी. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि नर्स कैडर की सभी लंबित प्रमोशन तुरंत किए जाए, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, नए पदों को तुरंत भरा जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे और भी कई मांग है, जिसे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नर्सेज के लिए पूरा नहीं किया जा रहा है, इसलिए मजबूरन उन्हें प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा है.

संजय गांधी अस्पताल के नर्सेज ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ की सांकेतिक हड़ताल

इसे भी पढ़ें:दिल्ली सरकार ने की महिला मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा, दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा

अगर ये सांकेतिक हड़ताल आगे बढ़ती है तो आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रदर्शन के बाद क्या स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें खोल इन कर्मचारियों की मांग पर क्या रुख अपनाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details