नई दिल्ली:दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में नर्सरी , केजी और पहली क्लास के लिए दाखिला प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो रही है. इच्छुक अभिभावक 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्कूलों को 10 जनवरी को आवेदन करने वालों की सूची जारी करनी होगी. इसके अलावा पहली कट ऑफ 24 जनवरी को जारी की जाएगी.
निजी स्कूलों में 29 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया - शिक्षा निदेशालय
निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. वहीं स्कूलों को प्रक्रिया शुरू होने से पहले एडमिशन क्राइटेरिया शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना था. जिनमें 1706 स्कूलों में से अबतक 1479 स्कूलों ने क्राइटेरिया अपलोड कर दिया है.
नर्सरी एडमिशन के लिए कुल 1,709 स्कूल हैं जिनमें से अब तक 1,479 स्कूलों ने एडमिशन के लिए क्राइटेरिया शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. बता दें कि अभिभावक एडमिशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फॉर्म उन्हें स्कूल में 27 दिसंबर से पहले जमा कराना होगा.
स्कूलों ने जारी किए एडमिशन क्राइटेरिया
निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. वहीं स्कूलों को प्रक्रिया शुरू होने से पहले एडमिशन क्राइटेरिया शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना था. जिनमें 1706 स्कूलों में से अबतक 1479 स्कूलों ने क्राइटेरिया अपलोड कर दिया है. बता दें कि कई स्कूलों ने एडमिशन के लिए अपना क्राइटेरिया शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मदर इंटरनेशनल स्कूल ने डिस्टेंस को 40 प्वाइंट, सिबलिंग को 30 प्वाइंट, एलुमनाई को 20 और गर्ल चाइल्ड को 10 प्वाइंट. इसके अलावा डीपीएस में 50 नेबरहुड 20 एलुमिनी, 5 गर्ल चाइल्ड के लिए निर्धारित किया है किया है.
दूसरी सूची 27 जनवरी को
वहीं दूसरी सूची 27 जनवरी को जारी होगी. जिसके आधार पर 3 फरवरी तक एडमिशन लिए जा सकेंगे. इसके अलावा अगर अभिभावकों को एडमिशन संबंधी किसी भी तरह की परेशानी है, तो वह 13 फरवरी से 19 फरवरी तक शिकायत कर सकते हैं. बता दें कि 16 मार्च को दाखिला प्रक्रिया खत्म हो जाएगी
25 रुपए में मिलेगा फॉर्म
बता दें कि नर्सरी में एडमिशन के लिए स्कूल फॉर्म का केवल ₹25 चार्ज कर सकते हैं. वहीं एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है. इसके अलावा स्कूल अभिभावकों से किसी भी प्रकार का डोनेशन नहीं ले सकते हैं. नर्सरी में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 3 से 4 वर्ष केजी के लिए 4 से 5वर्ष और पहली क्लास के लिए 5 और 6 वर्ष होना जरूरी है.
यह दस्तावेज है जरूरी
नर्सरी में एडमिशन लेने के लिए अभिभावक के नाम का राशन कार्ड, बच्चे या अभिभावक के नाम मूल निवास प्रमाण पत्र, अभिभावक का वोटर कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, माता-पिता का आधार कार्ड, एडमिशन के समय जरूरी होगा.
बता दें कि सभी निजी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड करना अनिवार्य है.