दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण हुआ कम, अब आम मरीजों के लिये भी खुलेगा बुराड़ी अस्पताल - बुराड़ी विधायक संजीव झा

दिल्ली का बुराड़ी अस्पताल जल्द ही आम मरीजों के लिए भी खोल दिया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली सरकार के प्रवक्ता और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दी. बता दें अभी तक बुराड़ी अस्पताल का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना मरीजों के इलाज के लिये ही किया जाता था.

now-burari-hospital-will-open-for-common-patients-soon
आम मरीजों के लिये भी जल्द खुलेगा बुराड़ी अस्पताल

By

Published : Oct 14, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली सरकार का 800 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बुराड़ी अस्पताल अब जल्द ही आम लोगों के लिए भी खुलने जा रहा है. अस्पताल के बनने के बाद से अभी तक केवल कोरोना मरीजों के लिए ही खोला गया था, लेकिन अब लगातार कोरोना संक्रमण की दर घट रही है, जिससे सरकार अस्पताल को जल्द आम लोगों के लिए साल के अंत तक खोल सकती है.

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों पर भी दिल्ली सरकार की पैनी नजर है. हालात बिगड़ने पर अस्पताल के एक फ्लोर पर डेंगू वार्ड में बनाया जा सकता है, जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से डेंगू मरीजों पर पैनी नजर बनाए हुए है.

आम मरीजों के लिये भी जल्द खुलेगा बुराड़ी अस्पताल
इलाके के लोगों ने बताया कि बुराड़ी की जनसंख्या करीब 10 लाख है और आसपास के लोग भी इस अस्पताल पर आश्रित हैं. करीब दो साल से कोरोना महामारी या दूसरी बीमारी की वजह से लोग इलाज के लिए मारे-मारे घूम रहे थे. बुराड़ी अस्पताल और कई ऐसे नए अस्पताल केवल कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ही खोले गए थे, लेकिन अब जल्द ही यह अस्पताल आम लोगों के लिए खोले जा सकते हैं.



क्रॉस जेंडर मसाज पर रोक के बाद स्पा मालिकों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा


इसका फायदा लाखों की जनसंख्या वाली बुराड़ी विधानसभा के साथ-साथ और आसपास की विधानसभा के लोगों को भी होगा, जो इलाज के लिए दूसरे और दूर के अस्पतालों पर आश्रित हैं. अभी तक छोटी-छोटी बीमारी के लिए इलाज कराने के लिए लोग 15 से 20 किलोमीटर दूर अस्पतालों में जाते हैं. इस तरह ये अस्पताल दूर तो हैं ही बल्कि उनमें सुविधाओं की भी कमी है. अब दिल्ली सरकार के फैसले के बाद इलाके के लोगों में खुशी है और लोगों की मांग भी है कि जल्द से जल्द बुराड़ी अस्पताल को आम लोगों के लिए भी खोला जाना चाहिए.

अस्पताल में ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि आम लोग भी दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं, उन्हें बताना पड़ता है कि अभी कोरोना के मरीजों का इलाज ही हो रहा है और कोविड वैक्सीन ही लगाई जा रही है. लोग मायूस होते हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. खुद अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी कई बार परेशान हो जाते हैं, क्योंकि लोग उनसे पूछते हैं कि अस्पताल कब तक आम लोगों के लिए खोला जा रहा है.

दुर्गा पूजा: सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन, डीपीसीसी ने जारी किए आदेश

लोगों ने बताया कि अस्पताल को खोलने को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला अच्छा है, लेकिन जल्द से जल्द अस्पताल को आम लोगों के लिए भी खोल देना चाहिए, जिसका फायदा सभी लोगों को मिलेगा. बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि दिल्ली में अब डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं और कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार इस अस्पताल को आम लोगों के लिए जल्द खोल सकती है.

उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों पर भी सरकार की पैनी नजर है, जिस पर एहतियात बरतते हुए सरकार अस्पताल के एक फ्लोर को डेंगू वार्ड बना सकती है, ताकि हालात बेकाबू न हों. दिसंबर माह के अंत तक अस्पताल में जनरल ओपीडी और अन्य सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी, ताकि लोगों को अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details