दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग थाना इलाके का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - चेकिंग के दौरान बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी जिला की साउथ रोहिणी थाना पुलिस की क्रैक टीम ने शाहीन बाग थाना इलाके के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलात हासिल की है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस समेत एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

crook arrested during checking
शाहिन बाग से कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2022, 11:26 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभाल रही दिल्ली पुलिस लगातार क्षेत्र में गस्त कर अपराध को रोकने में जुटी है. इसी कड़ी में रोहिणी के पास वाहनों की चेकिंग की की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा. जिसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस समेत एक चोरी की बाइक बरामद हुआ.

दिल्ली की कानून व्यवस्था समाल रही दिल्ली पुलिस लगातार क्षेत्र में गस्त कर अपराध को रोकने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने साउथ रोहिणी थाने के एसएचओ अर्जुन सिंह के नेतृत्व में अपराध रोकने के लिए संवेदनशील और प्रेरित किया और क्रैक टीम का गठन किया. इस क्रैक टीम में एसआई वीरेंद्र सिंधु, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल बलजीत और कॉन्स्टेबल महेश शामिल हैं. क्रैक टीम को माछी मार्केट, सेक्टर-3, रोहिणी के पास वाहनों और विशेषकर दोपहिया वाहनों की बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग का आदेश दिया गया था.

शाहिन बाग से कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:पुलिस ने पिकेट पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया

चेकिंग के दौरान 13 मार्च को रात करीब 9:00 बजे जयपुर गोल्डन झुग्गी की तरफ से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा जिसके बाद बाइक सवार क्रैक टीम को देख भागने लगा. लेकिन क्रैक टीम के सतर्क सदस्यों ने तेजी से कार्रवाई की और उस पर काबू पा लिया. उसकी सरसरी तलाशी के दौरान, उसके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पकड़े गए बदमाश की पहचान खुर्रम के रूप में हुई है, जो शाहीन बाग के तैयब लेन का रहने वाला है. क्रैक टीम द्वारा जब मोटरसाइकिल की जिपनेट के माध्यम से जांच की कई तो मोटरसाइकिल बेगमपुर इलाके से चोरी की पाई गई.

ये भी पढ़ें: दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, नौ मोबाइल बरामद

लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी खुर्रम ने खुलासा किया कि वह थाना शाहीन बाग का घोषित बदमाश है और उसने 27 जनवरी को मोहम्मद मुंतहिर खान पर गोलीबारी की थी. जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी खुर्रम ने फायरिंग की घटनाओं के संबंध में एक वीडियो बनाया और सार्वजनिक रूप से अपना प्रभाव बनाने के लिए इसे सोशल मीडिया में प्रसारित किया था. आगे की जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी आर्म्स एक्ट थाना शाहीन बाग से फरार चल रहा था, जिसमें उसके खिलाफ पीओ कार्रवाई शुरू की गई थी. बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और साउथ रोहिणी थाना पुलिस उसकी अन्य संलिप्तता और हथियार के स्रोत को सत्यापित करने के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details