नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी जिला पुलिस ने भगोड़ा घोषित किए गए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Northern District Police arrested four criminals) किया है. ये सभी दिल्ली की अलग-अलग जिला अदालतों द्वारा भगोड़े घोषित किए गए थे. आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, जिले की पुलिस टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से जिला अदालतों से भोगोड़ा घोषित किए गए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सूरज उर्फ दयाशंकर, लक्की, चेतराम और चन्नी उर्फ निरंजन है. इसमें सूरज और लक्की उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं. वहीं चेतराम और चन्नी उर्फ निरंजन दिल्ली के ही रहने वाले हैं. इन सभी को अदालतों ने आपराधिक मामले में पेश न होने पर भगोड़ा घोषित कर दिया था.