दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: उत्तरी जिला पुलिस ने भगोड़ा घोषित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया - four declared fugitives arrested in delhi

दिल्ली में पुलिस ने जिला अदालतों से भगोड़ा घोषित किए गए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Northern District Police arrested four criminals) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर कई संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Northern District Police arrested four criminals
Northern District Police arrested four criminals

By

Published : Nov 3, 2022, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी जिला पुलिस ने भगोड़ा घोषित किए गए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Northern District Police arrested four criminals) किया है. ये सभी दिल्ली की अलग-अलग जिला अदालतों द्वारा भगोड़े घोषित किए गए थे. आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, जिले की पुलिस टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से जिला अदालतों से भोगोड़ा घोषित किए गए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सूरज उर्फ दयाशंकर, लक्की, चेतराम और चन्नी उर्फ निरंजन है. इसमें सूरज और लक्की उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं. वहीं चेतराम और चन्नी उर्फ निरंजन दिल्ली के ही रहने वाले हैं. इन सभी को अदालतों ने आपराधिक मामले में पेश न होने पर भगोड़ा घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ें-साक्ष्यों के अभाव में दिल्ली दंगा मामले में नूर मोहम्मद को कोर्ट ने किया आरोप मुक्त

बताया गया कि वजीराबाद थाना की पुलिस ने सूरज उर्फ दयाशंकर, चन्नी उर्फ निरंजन सहित आरोपी लक्की को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी चेतराम को सदर बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह भी बताया गया कि चन्नी उर्फ निरंजन पर दिल्ली में चोरी करने के साथ अटेंप्ट टू मर्डर जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इससे पहले नांगलोई थाने की पुलिस ने लंबे समय से चकमा दे रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. पुलिस एक मामले में आरोपी को 2010 से तलाश रही थी. मामले में पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उसे औचंडी बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details