दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्यार-बेवफाई और हत्या की ऐसी कहानी, जहां प्रेमिका-मंगेतर-मां ने मिलकर व्यापारी को मार डाला - आदर्श नगर हत्या न्यूज

दिल्ली के आदर्श नगर में मॉडल टाउन इलाके के बिजनेसमैन नीरज की हत्या उसकी प्रेमिका और उसके परिवार ने कर दी. दिल्ली में प्रेमिका के घर पर हत्या की गई और उसके शव को भरूच में ट्रेन से ले जाकर फेंक दिया गया.

north west delhi police revealed adarsh nagar murder mystery girlfriend's fiance and mother murdered businessman
आदर्श नगर प्रेमिका हत्या

By

Published : Nov 18, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. मॉडल टाउन इलाके के कारोबारी नीरज गुप्ता की हत्या उसके प्रेमिका के घर में कर दी गई. उसके बाद शव के टुकड़े कर उसे राजधानी ट्रेन से गोवा दिल्ली के बीच ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमिका फैसल (29), फैसल की मां शाहीन नाज व मंगेतर जुबेर को गिरफ्तार किया है.

प्रेमिका के मंगेतर और मां ने की कारोबारी की हत्या
'10 साल से थे प्रेम संबंध'

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंता आर्या के अनुसार फैसल नीरज गुप्ता की कर्मचारी थी और पिछले 10 साल से दोनों के बीच संबंध थे. नीरज शादी शुदा है और उसके बच्चे भी है. इस बीच फैसल के घर वालों ने उसकी सगाई जुबेर नाम के शख्स से कर दी. इसका पता जब नीरज को लगा तो उसने फैसल को समझाया कि वह ऐसा न करे.

दिवाली से एक दिन पहले नीरज आदर्श नगर स्थित फैसल के घर आया, जहां फैसल, उसकी मां शाहीन नाज और जुबेर के बीच झड़प हो गई. गुस्से में नीरज ने अपनी प्रेमिका फैसल को धक्का दे दिया. इस बात पर जुबेर आग बबूला हो गया और उसने नीरज के सर पर ईंट से हमला कर दिया. उसके बाद नीरज के पेट पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, उसका गला काट दिया. नीरज की हत्या के बाद तीनों ने उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

शव को ट्रेन से ले जाकर फेंका गया

उसके बाद उसकी बॉडी के टुकड़े कर उसे सुटकेश में डाला और ओला कैब से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ले गए. जुबेर ट्रेन के पैंट्री में काम करता था, लिहाजा उसने आसानी से नीरज के शव को राजधानी ट्रेन से ले जाकर दिल्ली गोवा के बीच भरूच में फेंक दिया. आदर्श नगर थाना पुलिस को नीरज के गायब होने की सूचना उसके मित्र मनदीप मित्तल ने दी. 14 नवंबर को इस सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन नीरज का कहीं पता नही चला.

सभी आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आदर्श नगर थाना पुलिस ने 18 नवंबर को नीरज की पत्नी अंचल गुप्ता की तहरीर पर मामला दर्ज किया. अंचल गुप्ता ने फैसल पर शक जाहिर किया, नीरज की गाड़ी भी फैसल के घर के बाहर मिली. पुलिस ने जब इस पहलू से मामले की जांच की तो इस हत्या का राज खुल गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, ईंट भी बरामद कर लिए है. नीरज के शव को बरामद करने पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details