नई दिल्ली: सस्ती शिक्षा को लेकर जहां पूरे देश में एक अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आरोप है कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एम.एम. पब्लिक स्कूल ने अपने स्कूल की फीस बढ़ा दी है और फीस नहीं भरने पर स्कूल ने 53 बच्चों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद स्कूल से निकाले गए बच्चों के अभिभावकों ने दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग को स्कूल के खिलाफ शिकायत की है.
दिल्ली के इस स्कूल ने बढ़ाई फीस, पैसा जमा ना करने पर 53 बच्चों को निकाला! - dcpcr
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एम.एम. पब्लिक स्कूल ने 53 बच्चों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. परीक्षाएं आने वाली हैं. ऐसे में पूरे 53 बच्चों को अचानक स्कूल से निकाल देना, कहां तक सही है. बच्चों की शिक्षा पर इसका कितना असर पड़ेगा.
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की नहीं मंजूरी
बच्चों के अभिभावकों ने अपने हस्ताक्षर कर शिकायत पत्र डीसीपीसीआर को सौंपा है. साथ ही सभी बच्चों के नाम लिखकर भी दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की तरफ से बढ़ाई गई फीस मनमानी है, क्योंकि इसके लिए ना तो डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की तरफ से कोई मंजूरी ली गई है. जबकि अभिभावकों ने डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन को भी इसकी शिकायत के लिए मेल किया है. हालांकि उसका कोई जवाब नहीं मिला है.
निकाले गए 10वीं के भी छात्र
अभिभावकों की शिकायत है कि परीक्षाएं आने वाली हैं. ऐसे में पूरे 53 बच्चों को अचानक स्कूल से निकाल देना, कहां तक सही है. बच्चों की शिक्षा पर इसका कितना असर पड़ेगा. स्कूल से निकाले गए बच्चों में दसवीं कक्षा तक के छात्र शामिल हैं. फिलहाल डीसीपीसीआर अभिभावकों की तरफ से मिली इस शिकायत पर जांच पड़ताल कर रहा है.