नई दिल्ली: मंगोलपुरी में बड़ा हादसा होने से टला. दरअसल मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्केट में अतिक्रमण के बाद सरकारी जमीन पर बने अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि साथ बने पेट्रोल पंप की दीवार तक पहुंच गई. फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
दमकल विभाग के अनुसार सुबह 4 बजे के करीब फायर विभाग को मंगोलपुरी कतरन मार्केट गोदाम में आग लगने की कॉल मिली जिसके बाद 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया. बता दें कि इस इलाके में इससे पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है.
अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई. ये भी पढ़ें: आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की खुदकुशी
बता दें कि मंगोलपुरी कतरन मार्केट में जिस जगह यह आग लगी उसके साथ सीएनजी और पेट्रोल पंप मौजूद हैं. एक साइड में डीटीसी बस डिपो है बीच में सरकारी खाली पड़े प्लॉट पर कतरन मार्केट का अवैध गोदाम बना है जिसमे आग लगी. आग की लपटे पेट्रोल पंप की दीवार तक पहुंच गई जिससे कई लोगो की जान जा सकती थी और भयानक हादसा हो सकता था. गनीमत ये रही की फायर ने समय रहते सूचना के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने जान बचाने के लिए पंप की लाइट ऑफ कर कुछ दूरी बनाई और फायर को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: एनडीएमसी के खाते में 72 करोड़ रुपये की सेंध का प्रयास, पकड़े गए जालसाज
कतरन मार्केट में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है. लेकिन इंसानी लालच और प्रशासनिक लापरवाही इसकी बड़ी वजह है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले तत्कालीन एसडीएम संतोष राय ने इस अतिक्रमण और अवैध गोदामों के खिलाफ नकेल कसी भी थी, लेकिन बाद में तस्वीर जस की तस हो गई. लिहाजा देखकर प्रतीत होता है कि एक बार फिर से उसी तरह प्रशासनिक कार्रवाई की ज़रूरत है.