दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

परिजनों ने लगाया आरोप, डॉक्टर की लापरवाही से हुई भर्ती महिला मरीज की मौत - अंबेडकर हॉस्पिटल महिला मरीज की मौत

दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज की मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से महिला की मौत हुई.

महिला मरीज की मौत
महिला मरीज की मौत

By

Published : Sep 25, 2021, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत होने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला को करीब एक सप्ताह पहले अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद महिला को अस्पताल में खून चढ़ाया गया. परिजनों का आरोप है कि महिला का ब्लड ग्रुप बी निगेटिव था. जबकि, डॉक्टरों ने बी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया जिससे महिला काफी सीरियस हो गई और कई घंटे तक आईसीयू में रखने के बाद उनकी मौत हो गई.

गुस्साए परिजनों ने बाबा अंबेडकर साहब हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा. बता दें कि जिस महिला की मौत हुई है, वह पेशे से नर्स थी. बहरहाल परिजनों के आरोप के बाद जहां एक ओर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी जांच की बात कही है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि आरोपियों के खिलाफ कब तक और क्या कार्रवाई होती है, क्योंकि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद डॉक्टरों की लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

महिला मरीज की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details