दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी में एजुकेशन हब बनने वाली जमीन पर नशेड़ियों व जानवरों का कब्जा - बुराड़ी में एजुकेशन हब बनने वाली जमीन

बुराड़ी विधानसभा में 62 बीघा खाली पड़ी जमीन पर एजुकेशन हब बनाने की योजना है. साल 2017 में जमीन की चाहरदीवारी होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई.अब इस खाली पड़ी जमीन पर नशेड़ी और आवारा जानवरों का कब्जा है.असामाजिक तत्व परिसर में नशा करते हैं.

जानवरों का कब्जा
जानवरों का कब्जा

By

Published : Sep 10, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में 62 बीघा खाली पड़ी जमीन पर एजुकेशन हब बनाने की योजना है. साल 2017 में जमीन की चाहरदीवारी होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका खुलासा RTI से मिली जानकारी से हुआ है. RTI Activist हरपाल राणा बताते हैं कि इलाके में बनने वाले एजुकेशन हब में अच्छी शिक्षा से लेकर बच्चों के स्वास्थ्य व शारीरिक विकास के लिए सभी आधुनिक व्यवस्थाएं होंगी. खेल परिसर, बच्चों के लिए मिड डे मील के लिए रसोई घर, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर वाले स्कूल व बड़े प्लेग्राउंड आदि बनाने की योजना है.

पिछले 3 सालों से अभी तक चाहरदीवारी के अलावा यहां पर कोई दूसरा काम नहीं हुआ है. अब इस खाली पड़ी जमीन पर नशेड़ी और आवारा जानवरों का कब्जा है. असामाजिक तत्व परिसर में नशा करते हैं. इलाके के लोग परिसर में भरे पानी में भैंसों को लाकर छोड़ देते हैं. RTI Activist हरपाल राणा ने सरकार से इस बारे में जानकारी मांगी कि यह काम कब तक पूरा होगा. इसका सीधा जवाब नहीं मिला, बताया गया कि जमीन दिल्ली सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है. अब इस पर एजुकेशन हब बनाने के लिए दिल्ली सरकार काम करेगी.

बुराड़ी में एजुकेशन हब

ईटीवी भारत से बात करते हुए RTI Activist हरपाल राणा ने बताया कि इलाके में जब एजुकेशन हब बनने की बात हुई, तो लोगों को खुशी हुई कि उनके बच्चों को दूर-दराज के इलाके में पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. इलाके में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल बनेंगे. मामला कई सालों से विचाराधीन है. अब यह जमीन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. इलाके के लोग मवेशियों को यहां बने तालाब में लाकर छोड़ देते हैं.

RTI

ये भी पढ़ेंःसड़कों पर आवारा गायों का जमावड़ा, विधायक का भाजपा पर गाय वोट बैंक का आरोप

हरपाल राणा ने बताया कि वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि शैक्षिक विकास के लिए यहां जल्द एजुकेशन हब बनाया जाए. कादीपुर वार्ड में बनने वाले एजुकेशन हब के आसपास कई गांव और दर्जनों कालोनिया हैं. अब देखने वाली बात यह है कि साल 2017 में चारदीवारी होने के बाद इस खाली पड़ी 62 बीघा जमीन पर सरकार की ओर से कोई काम क्यों नहीं कराया गया. हरपाल राणा ने सरकार से सरकार से जल्द एजुकेशन हब बनाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details