नई दिल्ली:दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने लूट के एक मामले को सुलझाते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से स्नैच किए गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ तीन मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.
रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 4 जुलाई को नॉर्थ रोहिणी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीती 3 जुलाई की रात करीब 8 बजे जब वह रोहिणी सेक्टर 7 के पास जा रहा था, तो पीछे से दो लोगों ने उसकी गर्दन दबा दी. इसके बाद उन युवकों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग गए.
शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मानव खुफिया जानकारी के विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान लक्ष्य रावत उर्फ हैरी और करण उर्फ ऋषि उर्फ नेपाली के रूप में की गई. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर बीते 5 जुलाई को इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.