दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने सुलझाया लूट का मामला, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ रोहिणी में हुई एक लूट के मामले को सुलझाते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ तीन मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. वहीं, दोनों बदमाशों पर पहले से कई मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने लूट के एक मामले को सुलझाते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से स्नैच किए गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ तीन मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 4 जुलाई को नॉर्थ रोहिणी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि बीती 3 जुलाई की रात करीब 8 बजे जब वह रोहिणी सेक्टर 7 के पास जा रहा था, तो पीछे से दो लोगों ने उसकी गर्दन दबा दी. इसके बाद उन युवकों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग गए.

शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मानव खुफिया जानकारी के विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान लक्ष्य रावत उर्फ हैरी और करण उर्फ ऋषि उर्फ नेपाली के रूप में की गई. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर बीते 5 जुलाई को इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें:त्रिलोकपुरी में ग्राहक के सामने दुकान में लूट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

डीसीपी के मुताबिक, लगातार पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा हुआ कि आरोपी लक्ष्य रावत इससे पहले भी अपराधिक मामले में शामिल रहा है, जबकि करण उर्फ नेपाली पर भी अलग-अलग थाने में चार मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही नॉर्थ रोहिणी के ही तीन मामलों को भी सुलझाया है. फिल्हाल पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:Noida Crime: स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, पीछा करने में मां-बेटे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details