दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: पार्किंग विवाद में रणजी क्रिकेटर की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज - रणजी क्रिकेटर की पिटाई मामला

दिल्ली में एक बार फिर पार्किंग विवाद का मामला सामने आया है. इस घटना में बदमाशों ने रणजी क्रिकेटर की पिटाई कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पार्किंग विवाद में रणजी क्रिकेटर की पिटाई
पार्किंग विवाद में रणजी क्रिकेटर की पिटाई

By

Published : Jun 2, 2023, 10:19 AM IST

पार्किंग विवाद में रणजी क्रिकेटर की पिटाई

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पार्किंग को लेकर एक रणजी क्रिकेटर का स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हो गया. लोगों ने क्रिकेटर की पिटाई कर दी. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के रूप नगर इलाके का बताया जा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनके पिता और गार्ड के साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन गुप्ता (37) परिवार के साथ शक्ति नगर में रहते है. अर्जुन ने बताया कि वह वर्ष 2017 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. गुरुवार सुबह वह किक्रेट मैच खेलने के लिए गुरू गोविंद सिंह कॉलेज जा रहे थे. घर से बाहर किसी ने रास्ते में अपनी गाड़ी लगा रखी थी. पीड़ित ने सोसायटी के गार्ड राज मौर्या से पूछताछ की. इस बीच वह सोसायटी के पास बने जिम में गए. यहां एक व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज की. पीड़ित जिम से बाहर आए और अपने पिता को घटना के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें:Greater noida Crime: टप्पेबाजी के शिकार पीड़ित से पुलिस ने किया गाली-गलौज, फिर मारपीट कर भगाया

जिम सदस्यों ने की मारपीट:अर्जुन का आरोप है कि इसी बीच जिम से चार से पांच लोग बाहर आए और गार्ड के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित और उनके पिता ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार सुबह रूप नगर थाने में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. फोन करने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि शक्ति नगर बिल्डिंग में चल रहे जिम के सदस्यों ने यहां मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323/341/34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Crime In Ghaziabad: मॉल के बेसमेंट में पिस्टल के साथ छुपा था युवक, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details