दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर दिल्ली: चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ छिनैत गिरफ्तार - चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ स्नेचर गिरफ्तार

आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए उत्तरी जिले की पुलिस टीम ने रोको-टोको अभियान की शुरुआत कर दी है. ऐसे में पुलिस ने इसी के तहत स्कूटी और मोबाइल के साथ स्नैचर को गिरफ्तार किया है.

north delhi police team arrested one snatcher with robbed mobile phone
चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ स्नेचर गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2021, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की पुलिस ने झपटमारी, डकैती और वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए "रोको-टोको" अभियान जिले में शुरू किया हुआ है. जिसको लेकर पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच रही है. इसी कड़ी मे रूप नगर इलाके में पुलिस ने स्कूटी पर एक संदिग्ध को आते हुए देखा और रोककर पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसका नाम नितिन (23 साल) है ओर अंधा मुगल इलाके का रहने वाला है.

चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ स्नैचर गिरफ्तार

स्कूटी व मोबाइल के साथ स्नैचर गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 30 जनवरी की देर शाम करीब 9 बजे रूप नगर इलाके में अभिनव गुप्ता नाम के एक शख्स ने पुलिस को जानकारी दी. वह शक्ति नगर इलाके की ओर जा रहा था, तभी स्कूटी पर आए दो लोगों ने उसका मोबाइल झपट लिया और रोशनारा बाग की तरफ भाग गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. रूप नगर इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने "रोका टोको" अभियान के तहत संदिग्ध दिख रहे लोगों की पहचान के लिए बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान स्कूटी पर आए एक संदिग्ध शख्स को पुलिस ने रोका और पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की स्कूटी पर सवार है और गुलाबी बाग थाना इलाके से उसे चुराया गया है, और कुछ महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया है.

ये भी पढ़ें:-तिगड़ीः चोरी के सामान के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

चचेरे भाई के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आपराधिक वारदातों को अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम देता है. पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी और झपटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपी को पुलिस टीम ने जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details