नई दिल्ली:प्रदेश में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हर रोज नई गाइडलाइन जारी की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा इलाकों में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि सड़कों पर फैली मिट्टी जम जाए और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और आसमान भी साफ रहे, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइटों पर चल रहे काम की वजह से आसमान में सारा दिन धूल का गुबार रहता है, सरकार इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हर बार नई गाइडलाइन जारी करती है.
सड़कों पर कराया जा रहा पानी का छिड़काव उत्तरी दिल्ली नगर निगम करा रही है पानी का छिड़काव
जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सड़कों पर पड़ी मिट्टी को गिली करने के लिए पानी के टैंकरों से छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके. वाहनों के चलने से यह मिट्टी उड़कर लोगों के घरों में जाती है और बीमार लोग इससे परेशान होते है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा अपने-अपने इलाकों में पानी के टैंकरों से छिड़काव कराया जा रहा है. सड़कों के किनारों पर लगे पेड़ों की भी पानी से धुलाई की जा रही है.
प्रदूषण से लोगों को होती है परेशानी
जहांगीरपुरी इलाके के स्थानीय निवासी लखपत सिंह ने बताया कि सरकार लोगों को प्रदूषण बचाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है. सड़कों पर पानी के छिड़काव से प्रदूषण में कमी तो आएगी, साथ ही लोगों को सरकार का भी सहयोग करना चाहिए कि सड़कों पर प्रदूषण कम हो. दिवाली के त्यौहार के आसपास इस तरह की परेशानियों से लोगों हर बार गुजरना पड़ता है, लेकिन लोग कहीं ना कहीं सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के प्रयास करते हैं.