नई दिल्ली:दिल्ली के मुखर्जी नगर में एमसीडी की कोचिंग सेंटरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइन जोन ने सोमवार को भवन निर्माण के नियमों का पालन नहीं करने पर 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. निगम की टीमों ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मुखर्जी नगर और अन्य जगहों पर इन कोचिंग सेंटरों को सील किया है. इससे पहले निगम ने कई कोचिंग सेंटरों को भवन निर्माण के नियमों की अनदेखी करते हुए पाया था.
दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी नगर स्थित कुछ कोचिंग सेंटर, पीजी हॉस्टल व लाइब्रेरी में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा था. बिल्डिंग काफी जर्जर हालात में थी. जिन्हें पहले ही डेंजर घोषित किया जा चुका था. उसके बाद भी इन बिल्डिंगों में कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे थे. हाई कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को 16 कोचिंग सेंटर को सील किया गया था. जिन बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे और सीढ़ियों पर बिजली के मीटर लगे थे. इन कोचिंग सेंटर के पास फायर की एनओसी नहीं है, इनमें 9 कोचिंग सेंटर और 7 लाइब्रेरी है. शनिवार और सोमवार की कार्रवाई में 22 कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है.