नई दिल्ली:वजीराबाद के यमुना रामघाट के लोगों की शिकायत है कि यहां पर "आम आदमी के तिमारपुर से पूर्व विधायक पंकज पुष्कर ने लाइट कटवा दी, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. बच्चों के पेपर भी होने वाले हैं. अंधेरे में बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे.
वजीराबाद: यमुनाघाट पर 3 साल से नहीं है लाइट, बच्चों को पढ़ाई के लिए हो रही परेशान - दिल्ली वजीराबाद बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत
दिल्ली के वजीराबाद स्थित यमुना घाट पर बिजली नहीं होने की वजह से यहां पर रह रहे लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से बिजली नहीं होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को पढ़ाई के लिए भी लाइट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.
![वजीराबाद: यमुनाघाट पर 3 साल से नहीं है लाइट, बच्चों को पढ़ाई के लिए हो रही परेशान No electricity at Yamuna Ghat located in Wazirabad in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10565195-916-10565195-1612919810457.jpg)
रात में अंधेरे के चलते लोगों को चोट भी लगती है. जहरीले जीव भी निकलते हैं, जिसका लोगों में डर बना रहता है. यहां पर बच्चे और बुजुर्ग रात में बाहर भी सोते हैं. लोग सोलर पैनल की लाइट से अपना गुजारा कर रहे हैं. लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि की यमुना घाट के लोगों की समस्या पर ध्यान दिया है.
नहीं बना शौचालय
वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि एक तरफ तो सरकार देश को गंदगी मुक्त बनाने की बात कर रही है. वहीं यमुना के घाट पर कोई सरकारी शौचालय नहीं है, जिससे लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में यहां पर एक भी शौचालय बनाने की सांसद को भी नहीं सूझी. जिससे लोग खुले में शौच करते हैं ओर यमुना घाट पर गंदगी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:-मनोज तिवारी ने बजट को बताया गेम चेंजर, कहा- दिल्ली में भी आएंगे बदलाव
अब स्थानीय लोग सरकार से यमुना घाट पर लाइट लगाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही यहां पर कोई सरकारी शौचालय बनाने के लिए भी गुहार लगा रहे हैं. किसी तरह वजीराबाद इलाके के यमुना घाट पर पर रहने वाले लोगों को भी बिजली ओर जरूरी सुविधाएं मिल सके.