दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को भेजा नोटिस, तिहाड़ में विचाराधीन कैदी की बर्बर हत्या का है मामला - NHRC

दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी की बर्बर हत्या मामले में नोटिस भेजा है. आयोग ने कहा कि जेल प्रशासन और वहां के सुरक्षाकर्मियों की तरफ से भारी लापरवाही हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों द्वारा एक विचाराधीन कैदी की बर्बर हत्या मामले पर नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है कि तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के हमले में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है.

कथित तौर पर हमलावरों ने वार्ड की पहली मंजिल की ग्रिल को काट दिया और एक अन्य कैदी पर हमला करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर कूद गए. 14 अप्रैल 2023 को भी तिहाड़ जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हुई लड़ाई में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. जिसके बाद अधिकतम सुरक्षा जेल को हाई अलर्ट पर रखा गया था. आयोग ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री अगर सच है तो जेल प्रशासन और वहां के सुरक्षाकर्मियों की ओर से घोर लापरवाही हुई है. जिसके परिणामस्वरूप जेल के कैदियों के मानवाधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई 19 मई तक टली

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री अगर सच है तो जेल प्रशासन और वहां के सुरक्षाकर्मियो की और से घोर लापरवाही हुई है. जिसके परिणामस्वरूप जेल के कैदियों के मानवाधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है. इसमें तिहाड जेल के अंदर कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदम शामिल होने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक और घातक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें:'स्पेशल 26' की तर्ज पर फर्श बाजार में ज्वेलर्स से लूट मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details