नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आदर्श परिवार एनजीओ ने संत रविदास जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए. दोपहर 1 बजे शुरू हुआ प्रोग्राम शाम 5:30 बजे तक चलता रहा. संत रविदास की 644वीं वर्षगांठ माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. उनकी माता का नाम कलसा देवी और पिता का नाम श्रीसंतोख दास था.
आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक राजू अतुला ने कहा कि संत रविदास जी समाज में फैले भेदभाव और छुआछूत का जमकर विरोध करते थे. जीवनभर उन्होंने लोगों को अमीर-गरीब हर व्यक्ति के प्रति एक समान भावना रखने की सीख दी. उनका मानना था कि हर व्यक्ति को भगवान ने बनाया है. इसलिए सभी को एक समान ही समझा जाना चाहिए.