नई दिल्ली:कोरोना संकट के इस दौर में भी दिल्ली सरकार किराड़ी के बाबा विद्यापति मार्ग स्थित राज धर्मशाला के सामने 1500 लोगों को रोजाना शाम छह से सात बजे तक खाना बांट रही है. जो लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली आए हुए हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद में जुटी हुई है.
धर्मशाला के पास खाना वितरण, वीडियो ये भी पढ़ें-दिल्ली देहात के किसानों की CM से मांग, 'कृषि यंत्रों पर मिले सब्सिडी'
कई विधानसभा क्षेत्रों में चल रही योजना
धर्मशाला पर अक्षापात्र एनजीओ के कार्यकर्ता ने बताया कि दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार एक महीने तक खाना बांट रही है. रोजाना शाम छह से सात बजे तक खाना अलग-अलग प्रकार का होगा. इसमें कढ़ी-चावल, रोटी-सब्जी, राजमा-चावल आदि शामिल है. दिल्ली सरकार की ओर से यह योजना कई जगहों पर चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-NDMC ने चलाया स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक लाओ, मिठाई-छोले भटूरे खाओ
बीते एक महीने से खाना खिला रही है सरकार
आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 44 के संगठन मंत्री राजेश लाला का कहना है कि अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी सभी जरूरतमंदों को खाना खिलाने की व्यवस्था कर रही है.