नई दिल्ली: सराय पिपल थला में रहने वाले मनोज ने अपने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है. पड़ोस में रहने वाले इस युवक का नाम दिनेश बताया जा रहा है. पीड़ित मनोज ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस का रौब दिखाकर पड़ोसी से की मारपीट 'पूलिस का रौब दिखाता है दिनेश'
पीड़ित मनोज कुमार का आरोप है कि पड़ोसी दिनेश और उसके परिवार के कई लोग दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. जिसकी वजह से दिनेश अपनी दबंगई इलाके में दिखाता है. पीड़ित मनोज ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मनोज का आरोप है कि दिनेश आए दिन लोगों से झगड़ा करता है. दिनेश खुद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है.
जानें क्या है पूरा मामला
मनोज इलाके में ही किराने की दुकान चलाता है. देर शाम मनोज पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गया हुआ था. और दूसरी तरफ से ड्यूटी से घर आते समय दिनेश की बाइक से मनोज को टक्कर लग गई. जिसके बाद दोनों में काफी गर्मा-गर्मी हुई और दिनेश ने मनोज को पीट दिया.
दोनों के बीच झगड़े में मनोज के सिर पर चोट भी आई है. पीड़ित के अनुसार उन्होंने शिकायत महिंद्रा पार्क थाने में दी, लेकिन दिनेश की पंहुच के कारण पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
इसके बाद मनोज और उसका परिवार जिला पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसके बाद पीड़ित की शिकायत पुलिस ने ले ली है और मामले की जांच कर रही है.