दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: पड़ोसियों का निधि के खिलाफ गुस्सा फूटा - दिल्ली कंझावला केस की गुत्थी

दिल्ली कंझावला केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है. निधि के पड़ोस में रहने वाले निशांत का आरोप है कि निधि उसको धमकी दे रही है. इतना ही नहीं निधि के गली में रहने वाले लोग भी उसके खिलाफ हो गए हैं.

delhi news
दिल्ली कंझावला केस

By

Published : Jan 5, 2023, 8:54 PM IST

दिल्ली कंझावला केस में मतृका की सहेली पर भड़के लोग.

नई दिल्ली : कंझावला हिट एंड रन मामले में रोज नए खुलासों के बीच अब निधि के पड़ोसियों का निधि के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. निधि के पड़ोसियों ने भी निधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि जिस शख्स से निधि ने अपना मोबाइल चार्ज करवाया था उसे भी निधि ने धमकी दी है. इसके अलावा भी उसने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसको देखत हुए निधि के घर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पड़ोस में रहने वालों का आरोप है कि निधि की मां ने गली वालों को धमकी दी है, जिसके बाद गली वालों में गुस्सा है. उसके गली में रहने वाले अब निधि को बाहर निकलने के लिए लगातार बोल रहे हैं. साथ ही उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. निधि ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात के बीच जिससे अपना मोबाइल चार्ज कराया था उसको भी धमकी दी है.

पड़ोस में रहने वाले निशांत का आरोप है कि निधि उसको धमकी दे रही है. इसको लेकर निशांत ने सुलतानपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. निधि रोज अपने बयान बदल रही है. उसी को लेकर निशांत ने अब एक नया खुलास किया है, जिसमें उसने बताया कि उस रात निधि का फोन टूटा नहीं था. उन्होंने कहा है कि निधि का फोन सिर्फ ऑफ था. इससे साफ है कि निधि बहुत सारी बातें झूठ बोल रही है. फिलहाल पुलिस इस पर जांच कर रही है. गुरुवार को स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने भी काफी खुलासा किया है. उनका कहना था कि इस मामले में अंजलि का अभी तक सिर्फ स्कूटी बरामद किया गया है. उसका मोबाइल अभी तक पुलिस को हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केस: पांच नहीं, सात आरोपी थे, हादसे से पहले अंजलि-निधि में 25 बार हुई थी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details