नई दिल्ली:राजधानी के शाहबाद डेयरी स्थित शमशान घाट पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने गो पराली प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. गो पराली प्रोजेक्ट के तहत गोबर और पराली की लकड़ियां तैयार की जा रही हैं, जिसका उपयोग शव के अंतिम संस्कार के लिए किया जाएगा. महापौर जयप्रकाश ने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय बताया.
पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद
दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं. शवों के अंतिम संस्कार में होने वाले प्रदूषण को कम करने और लकड़ी की कमी को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने गो पराली के नाम के एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इसके तहत गोबर और पराली से लकड़ियां तैयार की जा रही हैं. जिसका उपयोग शवों के अंतिम संस्कार के लिए किया जाएगा. इस लकड़ी से न सिर्फ लकड़ी की कमी को पूरा किया जा सकेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी किया जा सकेगा.