नई दिल्ली: वजीराबाद इलाके के रहने वाले व्यवसायी गौरव त्यागी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 30 नवंबर को दाे बदमाशों ने गौरव त्यागी के आवास के बाहर डराने के लिए गोलियां चला दी थी. आरोपी ने गोगी गिरोह के नाम पर कारोबारी को वसूली के लिए धमकी भरे संदेश भेजा थे. उसने इस काम के लिए दो नाबालिगों को काम पर रखा था. जिसे पुलिस पहले ही हिरासत में ले चूकी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि,"30 नवंबर को गौरव त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके आवास के बाहर गोलियां चलाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने से संबंधित पर्चा छोड़ा था. इस मामले में वजीराबाद पुलिस थाने में FIR दर्ज कर लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया. जिन्होंने गौरव त्यागी के घर पर फायरिंग की थी. दोनों की निशानदेही पर नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया."