दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: चोरी की स्कूटी के साथ नामी बदमाश गिरफ्तार, 15 मामलों में थी तलाश - Narela crime

पुलिसिया पूछताछ के लिए रवि उर्फ छोटू को नरेला थाने लाया गया, जहां पर उसके पिछले रिकॉर्ड को खंगाला गया. पता चला कि रवि का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब है. नरेला और आसपास के इलाकों में हुई 15 संगीन वारदातों में उसकी संलिप्तता भी पाई गई है.

Narela wanted crook arrested with stolen scooty
नरेला: चोरी की स्कूटी के साथ नामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले की नरेला पुलिस ने इलाके के एक घोषित बदमाश को चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए घोषित अपराधी का नाम रवि उर्फ छोटू है. रात में गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध को स्कूटी पर आते हुए देखा और रुकने का इशारा किया. जिसके बाद वह पुलिस को देखकर वापस भागने लगा. पुलिस ने उसका जब पीछा कर पकड़ा तब पता चला कि इलाके के आसपास एक दर्जन से ज्यादा संगीन वारदातों में वो संलिप्त हैं.



चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार

रात के समय नरेला इलाके की पंजाबी कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान हेड कांस्टेबल विनोद ने स्कूटी पर संदिग्ध अवस्था में जाते हुए एक शख्स को देखा. जिसके बाद उसे रुकने का इशारा किया. स्कूटी सवार रास्ते में पुलिस को देखकर वापस भागने लगा. हेड कॉन्स्टेबल विनोद ने उसे पीछा कर रोका और पूछताछ की. जांच में स्कूटी का नंबर प्लेट भी गलत मिला. उसके पास स्कूटी के कागज भी नहीं थे. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि स्कूटी भी चोरी की है और वह इलाके का घोषित अपराधी है.



गिरफ्तार करने के बाद भेजा गया जेल

पुलिसिया पूछताछ के लिए रवि उर्फ छोटू को नरेला थाने लाया गया. जहां पर उसके पिछले रिकॉर्ड को खंगाला गया. पता चला कि रवि का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब है. नरेला और आसपास के इलाकों में हुई 15 संगीन वारदातों में उसकी संलिप्तता भी पाई गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details