नई दिल्ली:कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है. यह कहना नरेला नगर निगम जोन के चेयरमैन सुनीत चौहान का है. जोन चैयरमेन ने कहा कि नगर निगम कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सचेत है. अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग जारी हैं.
ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस पर सुनीत चौहान से बात की 'तीनो इकाईयां साथ मिलकर कर रही काम'
इस मुद्दे पर भारत सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगम तीनों इकाइयां मिलकर इस पर काम कर रही हैं. लोगों को घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. सुनीत चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूक होना जरूरी है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है.
सैनिटाइजर और मास्क की कमी
जैसा कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में कई संदिग्ध मरीज आए जिन्हें दिल्ली सरकार की एंबुलेंस द्वारा दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया था. बाद में उन सभी एंबुलेंस को भी सैनिटाइज किया गया हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने सैनिटाइजर और मास्क की खरीदारी भी बड़े स्तर पर शुरू कर दी हैं. इन दोनों ही चीजों की कमी भी केमिस्ट शॉप पर नजर आ रही हैं.
क्या निर्णय लेगा निगम
अब जोन दिल्ली नगर निगम तैयारियों के दावे कर रहा है और देखने वाली बात ये होगी कि सैनिटाइजर और मास्क को लेकर दिल्ली नगर निगम भी कोई निर्णय लेता है या अधिकारियों के साथ मीटिंग ही जारी रहेगी.