दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चोरी के वाहन - नरेला क्राइम न्यूज

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर पिछले दिनों कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार एक संदिग्ध लड़के को रुकने को कहा, लेकिन वो भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Narela Industrial Area Police Arrested Notorious Vehicle Thief
कुख्यात वाहन चोर पुलिस पेट्रोलिंग नरेला क्राइम न्यूज नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस

By

Published : Jun 27, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:03 AM IST

नई दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. सतर्कता से पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए शिवम नाम के इस वाहन चोर को गिरफ्तार किया. जो कि बाइक छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से दो चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं.

कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार



नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर पिछले दिनों कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. बीट कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल रजनीश ने पेट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध लड़के को रुकने को कहा. लेकिन पुलिस को देख कर के वह युवक बाइक छोड़ कर ही भागने लगा, तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया.

काफी दूर तक पीछा करके पुलिस ने उसको पकड़ लिया. पूछताछ में मालूम पता चलाहै कि वह शातिर वाहन चोर है. उसका नाम शिवम है और वो इलाके में चुरवा के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने आरोपी शिवम के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.



पुलिस लगातार शिवम उर्फ चुरवा नाम के कुख्यात वाहन चोर से पूछताछ में जुटी हुई है. अब तक के खुलासे में पकड़ी गए दोनों वाहनों में से एक नरेला और एक अमन विहार थाना इलाके का है. जहां कुछ समय पहले ही इन वाहनों को चुराया गया था.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details