नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में भी तेजी दिखाई दे रही है. हर रोज अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने भी एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. यह रैली हरिश्चंद्र रोड पर बने चुनावी कार्यालय से शुरू हुई और पूरी नरेला विधानसभा में इस रैली को निकाला गया.
नरेला: कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने निकाली बाइक रैली - Narela Assembly
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने नरेला हरिश्चंद्र रोड पर बने चुनावी कार्यालय से एक विशाल बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली को कहीं ना कहीं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है.
![नरेला: कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने निकाली बाइक रैली Siddharth Kundu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5890806-thumbnail-3x2-mak.jpg)
सिद्धार्थ कुंडू कर रहे हैं जीत का दावा
नरेला हरिश्चंद्र रोड में बने कांग्रेस के चुनावी कार्यालय से शुरू हुई रैली जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती चली गई और रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते हुए बाइक पर आए समर्थकों की लंबी कतार दिखाई देने लगी. लोगों के समर्थन को देखते हुए ही कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू अपनी जीत का दावा कर रहे है.
अपनी जीत का दावा तो हर पार्टी का प्रत्याशी कर रहा है लेकिन किसके दावों में दम है और कौन जनता की कसौटी पर खरा उतरता है, यह तो चुनावी नतीजे आने के बाद साफ हो पाएगा.