नई दिल्ली:राजधानी मेंरोहिणी जिले की नार्कोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के बाद एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने महिला के कब्जे से 210 ग्राम गांजा बरामद किया है. पकड़ी गई महिला एक्साइज एक्ट के 6 मामलों में पहले भी संलिप्त पाई गई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी जिले के विशेष स्टाफ और नार्कोटिक्स दस्ते की टीम को जानकारी विकसित करने और रोहिणी जिले में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इसी कड़ी में नार्कोटिक्स टीम को 11 जनवरी को बुद्ध विहार इलाके में कथित तौर पर गांजा बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एसआई उमेश पाल, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल उमेश और वुमन कॉन्स्टेबल नीरज सहित नार्कोटिक्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.