दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक 4: मंदी के दौर में कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं लोहार - new delhi blacksmith issues in unlock

कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन ने बहुत लोगों के रोजगार छीने है. वेस्ट दिल्ली के नांगलोई इलाके में सड़क किनारे लोहे का सामान बनाकर बेचने वाले सोनू ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है. उसके बाद से ही उनका काम पूरी तरह ठप हो चुका है. जिसका असर वो अनलॉक के चौथे चरण में भी झेल रहे हैं.

nagloi blacksmith facing problems in unlock 4
कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं कामगार

By

Published : Sep 9, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन ने बहुत लोगों के रोजगार छीने है. वेस्टदिल्ली के नांगलोई इलाके में सड़क किनारे लोहे के औजार और बाकी सामान बनाकर गुजारा करने वाले लोहार मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें अपना घर परिवार चलाने और दो वक्त की रोटी जुटा पाने में भी मुश्किल हो रही है.

कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं कामगार

लॉकडाउन के बाद से कारोबार पूरी तरह हुआ चौपट

इस बारे में सड़क किनारे लोहे का सामान बनाकर बेचने वाले सोनू ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है. उसके बाद से ही उनका काम पूरी तरह ठप हो चुका है. जिसका असर वो अनलॉक के चौथे चरण में भी झेल रहे हैं. उनका कहना है कि परिवार का पालन पोषण करने के लिए वो लोगों से कर्ज पर रुपए लेकर गुजारा कर रहे हैं.

सरकार से मदद मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं लोहार

इसके साथ ही उनकी मांग है कि सरकार उन जैसे गरीब मजदूरों के बारे में कोई ऐसा उपाय करें जिससे उन्हें इन परेशानियों से निजात मिल सके. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो मंदी के इस दौर में कर्ज पर रुपए लेकर कब तक गुजारा करेंगे. फिर उस कर्ज को किस तरह चुकाएंगे. इसका उनके पास कोई रास्ता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details