नई दिल्ली:लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था ओम हेल्प फाउंडेशन द्वारा मुंडका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लाडपुर गांव में एक मल्टी स्पेशिलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. सर गंगाराम अस्पताल की वरिष्ठ हार्ट रोग विषयज्ञ डॉ. कविता त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में डॉ. कविता त्यागी के अलावा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. भागवत राजपूत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम व उनकी टीम ने 70 लोगों का चेकअप किया. इस दौरान जरूरतमंद मरीजों का हार्ट से संबंधित ईसीजी टेस्ट भी निशुल्क किया गया.
इस अवसर पर डॉ. कविता त्यागी ने कहा कि, बैड कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए बहुत खतरनाक है. ज्यादातर हार्ट प्रॉब्लम्स की वजह कोलेस्ट्रॉल ही होता है. अतः हम डाइट में कुछ हेल्दी चीजें शामिल कर कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, हमें हार्ट अटैक से बचने के लिए नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए. इस साथ ही रेगुलर एक्सरसाइज करने के साथ संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए.