नई दिल्ली: करवा चौथ के दिन जब महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख पति का इंतजार कर रहीं थी उसी समय करावल नगर का शिव विहार इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, दरअसल कुछ अज्ञात बदमाशों ने किशोर नाम के एक शख्स की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी.
गुंडों ने बेरहमी से पति को मार डाला करावल नगर पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस ढंग से वारदात को गोलियां बरसाकर अंजाम दिया गया उससे अंदाजा लगाया जा रहा है घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है.
बताया जा रहा है कि किशोर शिव विहार स्थित मंदिर के पास बैठा था तभी अचानक वहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने किशोर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस हमले में किशोर को तीन गोलियां लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने किशोर पर दर्जन भर गोलियां चलाई थी जिसमें 3 गोलियां किशोर को लगी जिससे किशोर की दर्दनाक मौत हो गई.
गैर कानूनी हथियारों की भरमार !
जिस तरह से इस इलाके में सरेआम गोलियां चली, उससे लगता है कि जिले में गैरकानूनी तरीके से हथियार सप्लाई हो रहे हैं, यही वजह है कि बदमाशों के पास आसानी से अवैध हथियार पहुंच रहे हैं.
राजधानी दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला इन दिनों सुर्खियों में है, दरअसल क्षेत्र में आए दिन गोलियां चलने की वारदातें सामने आ रही हैं. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.