नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के हमीदपुर गांव में कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के बाहर खाली पड़ी जमीन पर बारिश और गंदे नाले के पानी से तालाब बन गया है.
गंदे पानी और बदबू की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन कोई भी समस्या सुनने को तैयार नहीं है.
कोरोना महामारी का डर, फिर भी गंदगी
नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान हैं. जो दूसरी बार नरेला से विधायक चुने गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विधायक ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि पूरे देश में कोरोना जैसी घातक महामारी का डर फैली हुई है. यदि अब भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता तो यह लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने जैसी बात होगी.
हमीदपुर गांव में काफी लंबे समय से सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घरों से निकाल कर लोग कूड़ा सड़क किनारे डाल देते हैं. जिसकी वजह से गंदी बदबू आती है, लेकिन दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी इस कूड़े को उठाने के लिए नहीं आते, जबकि कई बार स्थानीय पार्षद से शिकायत भी की जा चुकी है.