दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुकुंदपुर की सड़कों में भरा रहता है पानी - गलियां बदहाल शिकायत मुकुंद पुर दिल्ली

मुकुंदपुर की सड़कों और गलियों में कीचड़ जमा रहता है. नगर निगम द्वारा यहां नालियां भी नहीं बनाई गई है. निगम की अनदेखी की वजह से स्थानीय लोगों ने गली में मलवा भी अपने पैसों से ही डलवाया है. कई बार शिकायत के बाद गली बनवाने का आश्वासन ही मिला है.

mud accumulated in the streets of mukundpur in delhi
मुकुंदपुर की गलियों में कीचड़ जमा

By

Published : Nov 26, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकंदपुर पार्ट 2 की गलियां बदहाल हैं. सड़कों में हमेशा पानी भरा रहता है और नगर निगम द्वारा यहां नालियां भी नहीं बनाई गई हैं. स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के निगम पार्षद अजय शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ निगम के चुनाव के दौरान ही यहां नजर आए थे और उसके बाद यहां कभी नहीं आए. गलियों की हालत इतनी खराब है कि हमेशा यहां दुर्घटना होने का खतरा बना रहता, स्थानीय निगम पार्षद यहां लोगों की सुध लेने के लिए आते हैं.

मुकुंदपुर की गलियों में कीचड़ जमा

कई सालों से गली नहीं बनी

स्थानीय लोगों ने कहा कि कई सालों से यह गली नहीं बनी है. यहां गली में मलबा भी हमने अपने पैसों से ही डलवाया है ना कि निगम पार्षद ने. बरसात के दिनों में यहां कीचड़ जमा रहता है ना ही निगम के कर्मचारी और निगम पार्षद खुद यहां कभी आकर देखते हैं. हमने कई बार उनके कार्यालय पर जाकर भी यह शिकायत दी कि गली को बनवा दीजिए. लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिला, काम नहीं हो पाया.



अपने पैसे से गलियों में डलवाया मलवा

स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि गलियों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है. गली में मलबा हम खुद ही अपने पैसों से डलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा सिर्फ चुनाव के दौरान यहां नजर आए थे, उसके बाद यहां कभी नहीं दिखे. सारी नालियां यहां भरी हुई और टूटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि पूरी गली में आपको सिर्फ कीचड़ ही नजर आएगा, अब लगता है कि अजय शर्मा अगले चुनाव में ही दिखाई देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details