नई दिल्ली:दिल्ली देहात में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 'एम एस क्रिकेट काउंटी कंपनी' (M S Cricket County Company) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच व खिलाड़ियों के साथ काम करेगी. बाहरी दिल्ली के हिरण की गांव में हुए एक खेल आयोजन में महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कंपनी के एमडी मिहिर दिवाकर और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच मल्हार दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अब कंपनी दिल्ली देहात के इलाकों में नए खिलाड़ी तैयार करेगी और उनकी खेल प्रतिभा पर काम करेगी, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें.
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए एमडी मिहिर दिवाकर ने बताया कि दिल्ली देहात के हिरणकी गांव में काउंटी स्पोर्ट्स की लंबे समय से धोनी की कंपनी से बात चल रही थी और अब जाकर इन लोगों को सफलता मिली है. अब महेंद्र सिंह धोनी की कंपनी दिल्ली देहात के इलाकों में खिलाड़ियों को निखारने का काम करेगी. खासतौर से क्रिकेट की एक नई पीढ़ी तैयार की जाएगी.
MS क्रिकेट काउंटी कंपनी सिखाएगी क्रिकेट के गुर ये भी पढ़ें:जहां कोहली और सेहवाग लगाते थे छक्के, उस बदहाल स्टेडियम में अब नहीं खेला जाता क्रिकेट
देहात के इलाके में खिलाड़ी तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोच की मदद ली जाएगी जो अंडर नौ से लेकर अंडर 19 तक के खिलाड़ियों को तैयार करेगी. खासतौर से ऑल राउंडर खिलाड़ियों की फौज तैयार करने पर ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही खिलाड़ी तैयार होने पर IPL ने भी उन्हें मौका मिलेगा जो कि IPL के माध्यम से भी अच्छे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिजनौर की मेघना का महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल
दिल्ली देहात में रहने वाले खिलाड़ियों को सुविधाओं का अभाव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता, परिवारिक हालात और कमजोर आर्थिक स्थिति भी उनके सामने समस्या बनकर खड़ी हो जाती है. जिसकी वजह से खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन सार्वजनिक मंच पर नहीं कर पाता. तब कंपनी के सहयोग से गरीब खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी और उन्हें फ्री में कोचिंग दी जाएगी, ताकि आर्थिक तंगी का असद खिलाड़ियों की प्रतिभा पर ना पड़े.
जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय कोच और खिलाड़ियों की मदद से दिल्ली देहात में खिलाड़ियों की टीम तैयार होगी और दिल्ली देहात के इलाकों में भी आप 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे जिससे खिलाड़ियों को बहुत बड़ा फायदा होगा. देहात इलाकों के खिलाड़ी भी धोनी की कंपनी के साये ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखा सकेंगे.