नई दिल्ली:उत्तरी पूर्वी लोकसभा की बुराड़ी विधानसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जनसुनवाई केंद्र पर लोगों की समस्याओं को सुना. इस कार्यक्रम में इलाके के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और बताया कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की राजनीति के चलते इलाके के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला है, लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से वह सांसद से लेकर विधायक तक सभी के दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी समाधान होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दोनों तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. जिसको लेकर इलाके के लोग अब सांसद द्वारा जल्द समाधान होने की उम्मीद कर रहे हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी विधानसभा स्थित सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे, जहां इलाके के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि इलाके में सीवर की समस्या है, गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. सालों से लोग बिना बिजली के ही गुजरा कर रहे हैं, लोग दूसरे के घरों से बिजली लेकर अपने घर का काम चला रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड का पानी बहुत गंदा आता है. जमीन का कच्चा पानी पीना पड़ता है, जिसकी वजह से लोगों को बीमारियां हो रही हैं. वहीं इलाके में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग राह चलते लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.