दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शालीमार बाग: मदर डेयरी संचालक कोरोना पॉजिटिव, कई लोग करते थे रोजाना संपर्क - corona cases in shalimar bagh

राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से सामने आया है. यहां पर एक मदर डेयरी चलाने वाला शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद मडर डेयरी को बंद किया गया है और संचालक को क्वारंटाइन किया गया.

mother dairy owner found corona positive at shalimar bagh
मदर डेयरी संचालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना का कहर दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहा है. अब तक राजधानी में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 148 तक पहुंच गया है. इसी बीच दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में मदर डेयरी चलाने वाला शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. जिससे इलाके के बहुत लोग दूध लेते हैं. एहतियात के तौर पर मदर डेयरी को बंद कर डेयरी संचालक को इलाज के लिए क्वारंटाइन किया गया है.

शालीमार बाग से मदर डेयरी संचालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव



इलाके में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि शालीमार बाग इलाके में मदर डेयरी चलाने वाला एक शख्श पिछले काफी समय से इलाके के लोगों के संपर्क में था. इलाके के ज्यादातर लोग मदर डेयरी से दूध और डेयरी प्रोड्क्टस का सामान लेते थे. शालीमार बाग में पहले भी कोरोना के कई मामले मिलने से लोग खौफ में हैं और अब मदर डेयरी संचालक के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोग ज्यादातर इसी डेयरी से सामान लेते थे, जिसके बाद लोग काफी डरे हुए हैं.



24 घंटों में 422 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 422 नए मामले आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गई है. जिसमें कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5405 है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details