दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक में बंदर की छलांग से इंस्पेक्टर हुआ घायल, सिर पर गिरी दीवार पर रखी ईंट - चांदनी चौक इलाका

दिल्ली में एक बंदर ने शॉपिंग करने आए विजिलेंस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर संजय को घायल कर दिया है. उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानिये पूरा मामला..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में परिवार के साथ शॉपिंग करने आए दिल्ली पुलिस के रोहिणी इलाके में तैनात इंस्पेक्टर संजय को सिर में चोट लग गई है. बताया जा रहा है कि बंदर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगा रहा था, उसी दौरान बिल्डिंग की दीवार पर रखी ईंट नीचे गिर गई, जिससे वह घायल हो गया. इंस्पेक्टर संजय अपने परिवार के साथ सड़क से जा रहे थे, तभी इस हादसे में घायल हो गए हैं. इलाके के ही पुलिसकर्मी एएसआई सत्यवीर गश्त पर थे, जिन्होंने घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया. बाद में इलाज के लिए उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां घायल इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि रोहिणी जिले के विजिलेंस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर संजय परिवार के साथ टाउन हॉल इलाके से लाल किले की तरफ जा रहे थे, जो चांदनी चौक इलाके में शॉपिंग करने आए थे. उसी दौरान शाम करीब 6:30 बजे कुचा महाजनी पगडंडी के पास बालाजी प्लाजा इमारत से एक ईंट उनके सिर पर गिर गई. बताया जा रहा है कि बंदर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगा रहा था, उसी दौरान इंस्पेक्टर संजय के सिर के ऊपर गिर गई, जिसमें उन्हें सिर में चोट आई है और उपचार के लिए इलाके के बीट ऑफिसर एसआई सत्यवीर इलाज के लिए पास के ही डॉक्टर माथुर के पास लेकर गए. घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई और बाद में घायल को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल इंस्पेक्टर संजय का इलाज चल रहा है, डॉक्टर के अनुसार घायल इंस्पेक्टर का सिटी स्कैन और एक्स-रे दोनों कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें:नोएडा में टप्पेबाजी कर ठगी को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार

फिलहाल घायल इंस्पेक्टर संजय का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. इलाके में गश्त के दौरान मौजूद एसआई सत्यवीर की सूझबूझ से इंस्पेक्टर संजय को प्राथमिक उपचार समय पर मिल सका, जिसके बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details